फरीदाबाद : दो वाहन चोर गिरफ्तार, सात चोरी के वाहन बरामद

फरीदाबाद : दो वाहन चोर गिरफ्तार, सात चोरी के वाहन बरामद
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : दो वाहन चोर गिरफ्तार, सात चोरी के वाहन बरामद


फरीदाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली और उत्तरप्रदेश में वाहन चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सात चोरी के वाहन भी बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी भूपेन्द्र उर्फ रणजीत उर्फ राहुल (18) और आकाश उर्फ अयान (24) है।

दोनों आरोपी मौसेरे भाई है जो मूल रुप से उत्तर प्रदेश के शादाबाद गांव खोडा के तथा आरोपी भूपेन्द्र वर्तमान में गांव पाली में तथा आरोपी आकाश ओल्ड मुस्तफाबाद दिल्ली में रह रहा है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी भूपेन्द्र को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से एसजीएम नगर से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है तथा आरोपी आकाश को दिल्ली के लोनी से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है।

दोनों आरोपियों से पूछताछ में अन्य मामलो का खुलासा हुआ जिसके लिए आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से 6 थाना डबुआ के तथा एक एसजीएम नगर का मामला सुलझाते हुए 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों से मोटरसाइकिल दिल्ली, पाली गांव, फ्रैंडस कॉलोनी से बरामद की गई है। आरोपियों पर 4 दिल्ली में तथा 4 उत्तर प्रदेश में चोरी के मामले दर्ज है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है तथा बाल किशोर को बाल सुधार केन्द्र भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story