फरीदाबाद : वाहन चोरी मामले में दो आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार

फरीदाबाद : वाहन चोरी मामले में दो आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : वाहन चोरी मामले में दो आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार


फरीदाबाद, 15 नवंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विशाल (19) और कमल (19) का नाम शामिल है।

आरोपी विशाल उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव गुरुद्दीनखेडा का तथा आरोपी कमल उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के गांव चंदौसी छोटी मिल्क का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को थाना पल्ला के एरिया से चोरी की मोटरसाइकिल सहित सेक्टर-82 एरिया से काबू किया है। आरोपियों से पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी के एक अन्य मामले का खुलासा हुआ, जिसमें आरोपियों से एक चोरी की मोटरसाइकिल सेक्टर-65 से बरामद की गई है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story