करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर

करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर


फरीदाबाद, 4 जुलाई (हि.स.)। मुजेसर थाना एरिया में गुरुवार को एक निर्माणाधीन फैक्टरी में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया कि बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले रंजीत, शैलेन्द्र और लक्ष्मण यहां बल्लभगढ़ चावला कालोनी में रहते हैं। तीनों मुजेसर थाने के सामने फैक्टरी में सेटरिंग का का कार्य कर रहे थे। तभी छत पर चढ़ाते समय लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन से छू गया और करंट की चपेट में आने से रंजीत और शैलेन्द्र की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में लक्ष्मण गम्भीर रूप से झुलस गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story