फरीदाबाद : दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 31.500 किलो डोडा पोस्त बरामद
फरीदाबाद, 15 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार को अपराध शाखा सेक्टर-65 प्रभारी तरुण कुमार की टीम ने अलग-अलग मुकदमा में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बाबा(26) कथा आकाश(22) का नाम शामिल है। दोनो आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले है जो फरीदाबाद के सीकरी गांव में किराए पर रह रहे थे।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सेक्टर 58 थाना एरिया से अवैध नशे सहित काबू कर लिया। आरोपी बाबा के कब्जे से 16.200 तथा आरोपी आकाश के कब्जे से 15.300 किलोग्राम डोडा पोस्त भुक्की बरामद की गई। दोनों आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद में ट्रक ड्राइवर के साथ हेल्पर का काम करते हैं और उत्तर प्रदेश से भूक्की लाकर फरीदाबाद में बेचते हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान आरोपियों के अन्य साथियों की के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनकी धरपकड़ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।