फरीदाबाद: कान में लीड लगाना पड़ा भारी, दो युवकों की रेल से कटकर मौत

फरीदाबाद: कान में लीड लगाना पड़ा भारी, दो युवकों की रेल से कटकर मौत
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: कान में लीड लगाना पड़ा भारी, दो युवकों की रेल से कटकर मौत


फरीदाबाद, 31 दिसंबर (हि.स.)। बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी के पास रेलवे ट्रैक पर बैठकर कान में लीड लगाकर मोबाइल देख रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए, लोगों ने इसकी सूचना आदर्श नगर थाने को दी।

आदर्श नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बताया कि ट्रेन हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों द्वारा पता करने पर यह जानकारी मिली है कि दोनों युवक मजदूर है, जो अक्सर रेलवे ट्रैक पर आया जाया करते थे। वह शनिवार रात को भी कान में लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे थे, जिसके चलते वह ट्रेन की आवाज को और ट्रेन को आता नहीं देख पाए और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, फिलहाल दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवाया गया है।

जांच अधिकारी एएसआई नवल ने बताया कि इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने उनकी शिनाख्त के लिए पूछताछ की गई। जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा जानकारी मिली है कि दोनों युवक की उम्र लगभग 22 से 25 साल थी, जो सुभाष कालोनी में ही रहते थे। वे उत्तराखंड के रहने वाले थे। अभी इनके नाम के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story