फरीदाबाद: लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। अपराध शाखा सेन्ट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने लूट की वारदात को अंजाम ने की फिराक में घूम रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी अपराध अमन यादव ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज व ललित उर्फ सेठ दोनों भाई हैं।
दोनों आरोपी नई भूपानी के रहने वाले हैं। अपराध शाखा टीम गस्त पर थी। अपराध शाखा की टीम ने पुस्ता रोड इस्माईलपुर रोड पल्ला से राहगीर व वाहन को लूटने की कोशिश करते हुए काबू किया है। आरोपी ललित उर्फ सेठ (21) से कुल्हाड़ी व आरोपी मनोज (25) से देशी कट्टा व जिंदा कारतेस बरामद किए हैं।
आरोपियों के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा इससे पहले दिल्ली में ई-रिक्शा व फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों के खिलाफ थाना जैतपुर दिल्ली में लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज है। आरोपियों से ई-रिक्शा व फोन बरामद कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन