फरीदाबाद: दो डंपरों की भिड़ंत में लगी आग, चालक की मौत
फरीदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। मंगलवार को सेक्टर-65 सीएनजी पंप के पास दो डंपर की भिडंत हो गई। दोनों में आग लग गई। आग में जलने से एक चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम रूपेश सिंह निवासी गांव मोठूका जिला सीकर राजस्थान बताया गया है। दोनों डंपर सेक्टर-73 फरीदाबाद में रोडी लेकर आ रहे थे। कोहरा होने के कारण गड्ढों को देखते हुए अगले डंपर चालक ने ब्रेक लगाए। पिछले वाले डंपर ने जोर से टक्कर मार दी। इस तरह से आग लग गई।
सीकर राजस्थान से चालक सिलेश सिंह और रूपेश सिंह दोनों डंपरों में रोडी लेकर सेक्टर-73 आ रहे थे। आगे सिलेश सिंह अपने डंपर को चला रहा था और पीछे रूपेश सिंह डंपर लेकर चल रहा था। बाईपास पर काम चल रहा है। सेक्टर 65 सीएनजी पंप के पास गड्ढे होने के कारण सिलेश सिंह ने ब्रेक लगा दिए। पीछे से रूपेश ने भी सिलेश सिंह के डंपर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रूपेश सिंह के डंपर की केबिन में और सिलेश सिंह के डंपर में पीछे से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर थाना आदर्श नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर बुलाई।
जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक चालक रूपेश सिंह की जलने से मौत हो गई। दो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। थाना आदर्श नगर पुलिस में मृतक चालक को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। और उनके स्वजन को सीकर राजस्थान सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम स्वजन के आने के बाद किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।