फरीदाबाद के दो दिव्यांग खिलाडिय़ों ने जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, खिले परिजनों के चेहरे
फरीदाबाद, 05 नवम्बर (हि.स.)। फरीदाबाद के तिगांव निवासी सरिता ने चीन के हांगझू में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में कंपाउंड तीरंदाजी प्रतियोगिता में शीतल देवी के साथ मिलकर रजत पदक अपने नाम किया वहीं तिगांव के नीमका गांव के रहने वाले प्रिंस शर्मा ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। दोनों की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों की तरफ से बधाई दी है। साथ ही पूर्वमंत्री विपुल गोयल ने रविवार को घर पहुंचकर नगद पुरस्कार और बधाई दी।
इस मौके पर पूर्वमंत्री ने दोनों खिलाडिय़ों के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ी की जीत के पीछे उसके परिवार के लोगों का सबसे बड़ा त्याग और योगदान होता है, सबसे ज्यादा हिम्मत व सपोर्ट उसके परिवार के लोग ही उसको आगे बढऩे के लिए करते है इसलिए उसकी जीत व कामयाबी के लिए उनको भी श्रेय जाता हैं। सभी लोग बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर तिगंाव निवासी खिलाड़ी सरिता अधाना के भाई सुमित ने बताया कि छह भाई-बहन में सरिता बड़ी हैं लेकिन डेढ़ साल की उम्र में सरिता को पोलियो होने के बाद काफी जगह इलाज करवाया, जिसके बाए शरीर का ऊपरी भाग तो ठीक हुआ, लेकिन दोनों पांव ठीक नहीं होने के कारण भी हार न मानते हुए पूरे परिवार व देश का मान सम्मन बढ़ाया है वहीं प्रिंस भी बोल न सुन नहीं पाता है फिर भी दृढ़ संकल्प करते हुए हार नहीं मानी इसलिए सभी को उस पर गर्व है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।