फरीदाबाद: कम्पनी के गोदाम से चोरी मामले में कबाड़ी सहित दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। कंपनी के गोदाम से चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक कबाड़ी सहित दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि टीम द्वारा आरोपी फिरोज वासी गांव गोच्छी फरीदाबाद को पाली के एरिया से गिरफ्तार किया गया। दूसरे आरोपी जाहुल खान उर्फ राहुल खान वासी गांव शाह चौक थाना पुन्हाना जिला मेवात को भी पाली के एरिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा सामान, 4700 रूप्ये की नगदी व वारदात में इस्तेमाल रिक्शा/रेहडा बरामद किया गया।
आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी फिरोज पाली स्थित गोदाम में एक सिक्योरिटी गार्ड प्रोवाइडर कम्पनी के तहत करीब 5-6 महिने से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। आरोपी के मन में जल्दी ज्यादा पैसा कमाकर जल्दी अमीर बनने का लालच आ गया और एक दिन आरोपी ने दूसरे कबाड़ी आरोपी जाहुल खान उर्फ राहुल खान के साथ मिलकर पूर्व नियोजित तरीके से रात के समय कम्पनी में से लाखों रूप्ये के सामान चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और आरोपी बरामद किए गए रिक्शा में चोरी किया गया सामान भरकर ले गए। कम्पनी के कर्मचारी के अनुसार आरोपियों ने गोदाम में से मोटर, फ्लाट, रोलर फै्रम, चैन, सिपरोकिट व बैरिंग आदि चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों ने चोरी के सामान को आपस में आधा-आधा बांट लिया। इसके लिए आरोपी फिरोज के हिस्से में सोलह हजार रूप्ये आये थे। जिनमें से आरोपी फिरोज ने ज्यादातर रुपये खर्च कर दिए और बाकि रुपये टीम द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी जाहुल खान पाली के एरिया में ही कबाडी का काम करता है। कम्पनी के अकाउंटेंट के ब्यान पर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड फिरोज के खिलाफ 8 फरवरी 2024 को मामला दर्ज किया गया था। टीम द्वारा मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में चोरीशुदा सामान को बरामद भी किया गया। दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।