फरीदाबाद : युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार


फरीदाबाद, 5 नवंबर (हि.स.)। एक युवक को रेप केस में फंसाने का डर दिखाकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रघुवीर निवासी मोहना फरीदाबाद ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नंबर से काल आया और कहा कि पुलिस वाला बोल रहा है और शिकायतकर्ता का बेटा रेप केस में फंस गया है, बेटे को छुड़वाना चाहते हो तो 10 लाख रुपये भेज दो, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कथित पुलिस वालो को अलग-अलग ट्रांजेक्सन के जरिये कुल एक लाख 62 हजार रुपए भेज दिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजेंद्र सिंह मीणा (25) व विष्णु मीणा (21) निवासी दौसा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि राजेंद्र खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे विष्णु को दिया था व विष्णु ने यह खाता आगे ठगो को दिया था। राजेंद्र बी.ए व विष्णु 12वीं पास है। खाते में ठगी के 32 हजार रुपये आए थे। दोनों आरोपियों को बुधवार जिला अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story