फरीदाबाद में शॉर्ट सर्किट से गद्दों से भरे ट्रक में लगी आग
फरीदाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद में मंगलवार देर रात गद्दों से भरे एक ट्रक में भयंकर आग लग गई। घटना उस समय की है, जब ट्रक फोम के गद्दे लेकर फरीदाबाद स्थित कंपनी में जा रहा था। हाईटेंशन लाइन के टच होने से शॉर्ट सर्किट हो गया और ट्रक में आग लग गई। सीकरी एएसआई मोहम्मद का कहना है कि उनको सूचना मिली थी कि, सीकरी गांव के पास हरफला रोड पर सीएनजी पंप के सामने एक ट्रक टाटा 407 में भयंकर आग लग गई, जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, साथ ही उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया।
उन्होंने बताया कि ट्रक में ऊपर तक गद्दे भरे हुए थे, जो कि हाई-टेंशन तार से टकरा गए। जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और ट्रक में रखे गद्दों ने आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आग बढ़ती गई और पूरे ट्रक में भयंकर आग लग गई। उन्होंने बताया कि ड्राइवर समय रहते ट्रक से कूद गया तो जान को हानि नहीं पहुंची है, लेकिन ट्रक जलकर खाक हो गया है। समय रहते फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया है। ट्रक ड्राइवर फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।