फरीदाबाद: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष कैम्प आयोजित

फरीदाबाद: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष कैम्प आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष कैम्प आयोजित


फरीदाबाद, 17 नवंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें समुदाय के 150 से ज्यादा लोगों ने भाग लेकर सरकार की अलग-अलग योजनाओं व सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया।

इस विशेष कैंप के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए एक ही स्थान पर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन देने की सुविधा, जिन लोगों के परिवार पहचान पत्र तथा आधार कार्ड नहीं बने हैं या उनमें किसी प्रकार की त्रुटि है, तो उसके के लिए भी यूआईडीएआई तथा पीपीपी के ऑपरेटरों की टीम के माध्यम से इन त्रुटियों को दूर करने के लिए आवेदन कराया गया।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि इस विशेष कैम्प का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना तथा सरकार की योजनाओं का उपलब्ध कराना है। इस प्रकार के कैम्प इस समुदाय के लोगों को मूलभूत सुविधाओं व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होने से बचाने में कारगर साबित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story