फरीदाबाद : केबल तार चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : केबल तार चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। केबल तार की चोरी करने के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि हुडा विभाग की तरफ से सेक्टर-75 में इलेक्टिफिकेशन स्ट्रीट लाईट का टेंडर मैसर्स लोहान इलेक्ट्रिकल नरवाना, जीन्द को दिया हुआ है। 04 अगस्त फर्म के सुपरवाईजर के द्वारा थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज कराया कि सेक्टर-77 में नारायणा पेट्रोल पम्प के सामने फर्म द्वारा अपनी केबल तार स्टोर कर रखी थी। किसी अनजान व्यक्ति ने वहा से केबल चोरी की है। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अलताफ, अमिर उर्फ भूरा और फिरासत का नाम शमिल है।

तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी अलताफ को पल्ला पुल तथा आरोपी अमिर उर्फ भूरा को चंदीला चौक तथा आरोपी फिरासत को चंदीला चौक सेक्टर-89 एरिया से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी आपस में जानकार है। अलताफ व अमिर उर्फ भूरा दोनों कबाडे का काम करते है तथा फिरासत इन दोनों के साथ लेबर का काम करता है। तीनों आरोपियो ने मिलकर नारायणा सेक्टर-77 के सामने से केबल के बंडल चोरी किए थे। जिन्होने केबल बंडलों को आगे किसी अन्य कबाडी को बेच दिया था। अलताफ से केबल के तार बेचने के संबंध में 70000/-रु बरामद किए गए है। जिसको जेल भेजा गया है। अन्य दोनों पुलिस रिमांड पर है। जिनसे मामले में गहनता से पूछताछ कर बरामद की जाएगी व अन्य आरोपियो की तलाश की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story