फरीदाबाद : हथियार के बल पर ऑटो लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 11 सितंबर (हि.स.)। करीब एक सप्ताह पूर्व हथियार के बल पर ऑटो लूटने के मामले में एवीटीएस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ऑटो व देसी कट्टा बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि तीन सितंबर को अजय निवासी होडल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह ऑटो चलाता है। उसके ऑटो को आरोपी होडल से बुक करके फरीदाबाद लाए थे। वापसी में जाते समय बड़ौदा हाईवे सिकरी से पास तीन व्यक्तियों ने ऑटो को हथियार दिखा कर छीन लिया। जिस पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार काे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में दीपक उफऱ् चटक, आकाश उर्फ मट्टू और राहुल उर्फ जुल्फी उर्फ जरे का नाम शामिल है। दीपक उफऱ् चटक पलवल तथा अन्य दोनों आरोपी होडल पलवल के रहने वाले है। आरोपी दीपक उर्फ चटक को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से समयपुर चुंग्गी से काबू किया था। जिससे देसी कट्टा बरामद हुआ था। एल पूछताछ में ऑटो स्नैचिंग के मामले का खुलासा हुआ था। आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य दोनों आरोपियों को रेड कर हसनपुर चौक होडल से गिरफ्तार किया। आरोपियों से ऑटो को पुन्हाना रोड धान मील के पास से बरामद किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।