फरीदाबाद : दस किलोग्राम गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने रविवार को गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को दिल्ली -मथुरा रोड नजदीक बस स्टैंड बल्लभगढ़ से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 10.530 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना सिटी बल्लभगढ़ में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रकाश पलवल के होडल का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को उड़ीसा में किसी व्यक्ति से नशा तस्करी करने के लिए 45000 रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी को मुकदमे में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी पलवल के हसनपुर थाना में अवैध नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज है। मुकदमे में पूछताछ जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।