फरीदाबाद : जलती सिगरेट से लगी दस झोंपडिय़ों में आग
फरीदाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड मेला परिसर में मंगलवार देर रात स्टॉल की झोंपड़ियों में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और गाडियों ने आग पर काबू पा लिया है।
आग लगने की सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ पहुंचे सूरजकुण्ड थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बुधवार काे बताया कि आग को करीब 1 घंटे में बुझा दिया गया। आग लगने का कारण ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ असामाजिक तत्व जैसे बीड़ी-सिगरेट पीने वाले लोग बैठे हुए थे। इन्हीं की इस करतूत से ऐसा हुआ है, क्योंकि यहां पर कुछ खाने-पीने का समान भी मिला है। यहां ऐसी कोई चीज नहीं थी जिससे यहां शॉट्स सर्किट हो जाए और आग लग जाये। न तो वहां कोई ट्रांसफॉर्मर है और न ही कोई बिजली का खंबा है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।