फरीदाबाद : ऑपरेशन स्माईल में दस बच्चों का किया रेस्क्यू
फरीदाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। आप्रेशन स्माईल के तहत अपराध शाखा कैट की टीम ने दस नाबालिग बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि आप्रेशन स्माइल के तहत कार्य करते हुए अपराध शाखा कैट ने एनआईटी-5, सेक्टर 28 , अजरोंदा चौक, व एस्कोर्ट कंपनी सेक्टर 12 के सामने से 10 नाबालिग बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया है। सभी बच्चों की उम्र 5 से 16 वर्ष के है।
भीख मांगने वाले नाबालिबच्चों व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग कराई गई। चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति फरीदाबाद ने उपरोक्त बच्चों के परिजनों को हिदायत देकर बच्चों के माता-पिता को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को सकुशल उनके परिजनों हवाले किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।