फरीदाबाद: प्राइवेट स्कूल के टीचर की पिटाई से छठी कक्षा के छात्र की गई आंख
सरस्वती शिशु सदन स्कूल की है घटना
टीचर व स्कूल के चेयरमैन सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज
फरीदाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बल्लबगढ़ के गांव तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर ने छठी कक्षा के छात्र को स्टील की स्केल से इस कद्र पिटाई की, जिससे मासूम को छात्र को अपनी आंख से हाथ धोना पडा। थाना तिगांव पुलिस ने इस संबंध में शिक्षिका,स्कूल के मालिक व एक अन्य स्टाफ सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र के चाचा नरेश पुत्र रूमाल में दी शिकायत में बताया कि उसके बड़े भाई सुंदर का 12 वर्षीय बेटा देवांश 21 अक्टूबर को रोजाना की तरह सुबह 7.30 बजे स्कूल गया था। स्कूल से उन्हे फोन के माध्यम से सूचना मिली कि देवांश को स्कूल में पढते वक्त आंख में चोट लग गई है। सूचना के बाद उसका भाई सुंदर स्कूल पहुंचा तो देखा कि देवांश की दाहिनी आंख पर गंभीर चोट लगी हुई थी और आंख में से खून निकल रहा था। देवांश बेहोशी की हालत में था। निखिल देवांश को गंभीर हालत में सेक्टर-16 स्थित दृष्टि अस्पताल लेकर गया। दृष्टि अस्पताल ने देवांश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे किसी बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा। उसके बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में देवांश को भर्ती करवाया गया।
परिजनों के अनुसार डाक्टर उनके बच्चे की आंख को नहीं बचा सके। पूछताछ पर पता चला पहले आरोपी शिक्षिका,एक अन्य अध्यापक व स्कूल के मालिक वाई.के.माहेश्वरी ने बच्चे की पिटाई की और उसके बाद शिक्षिका ने बच्चे की आंख में स्टील की स्केल दे मारी, जिससे उनके बच्चे की आंख चली गई। पुलिस ने शुक्रवार इस संबंध में शिक्षिका,एक अन्य शिक्षक सहित विद्यालय के मालिक वाई.के.माहेश्वरी के खिलाफ बाल न्याय अधिनियम की धारा 75,धारा 323 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।