फरीदाबाद: सरकारी अस्पताल में टीबी की दवाई की कमी, मरीज परेशान
अवैध रूप से दवा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई -डीटीओ
फरीदाबाद, 24 मई (हि.स.)। फऱीदाबाद शहर के में बीके अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिले में टीबी के मरीजों को समय पर दवाई नहीं मिल पा रही है। जिला टीबी यूनिट में आने पर मरीजों को इधर से उधर भटकाया जा रहा है। मरीज तथा परिजन परेशान हैं कि जब उन्हें टीबी की पुष्टि की गई है तो दवा मिलने में देरी क्यों हो रही है। टीबी यूनिट में आने पर मरीजों ने दवाई ना मिलने पर नाराजगी जताई है।
बता दें कि राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद जिले के मोहना, बल्लभगढ़, खेड़ी कला, सेक्टर 3 तिगांव, पाली, डबुआ कॉलोनी, पल्ला और जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल परिसर में टीबी यूनिट चल रही है। जहां से मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जाती है। दवा के मामले में कई दिनों से टीबी यूनिट की स्थिति बिगड़ी हुई है।
डीटीओ डॉक्टर हरजिंदर का कहना है लगभग 3200 के कऱीब डीएस टीबी (ड्रग-अतिसंवेदनशील टीबी) और लगभग 300 डीआर टीबी (दवा-प्रतिरोधी तपेदिक टीबी) के मरीज़ है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पहले दवा की कमी थी, वह चैन सप्लाई के कारण हुआ। लेकिन फिर भी 30 लाख के करीब की दवाइयाँ मंगाई गई। अब दवा मंगवा ली है, सभी टीवी यूनिट में जरूरत के अनुसार दवा भिजवा दी गई है। अब दवा के मामलों में मरीज को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
जिस यूनिट को जितनी मात्रा में दवा उपलब्ध कराई गई है। मरीजों को दवा दिए जाने का ब्यूरो भी यूनिट प्रभारी से लिया जाएगा। डॉक्टर ने बताया कोई भी प्राइवेट टीबी की दवा बेचता हुआ पकड़ा जाता है और वह संबधित विभाग को इनफार्मेशन नहीं देता है, तो उस पर जुर्माना लगेगा और 3 साल की सजा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा एक निक्षय पोर्टल चलाया गया है। जिस पर मरीज अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।