फरीदाबाद: 16 दिन में 20 लाख लोग आएंगे सूरजकुंड मेला देखने: मनोहर लाल
फरीदाबाद, 02 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला इस बार गुजरात की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। इससे पहले राष्ट्रपति का हरियाणा पहुंचने पर सीएम मनोहर लाल ने स्वागत किया। सीएम ने इस दौरान कहा कि अरावली की श्रृंखला के बीच तोमर वंश के राजा सूरज पाल द्वारा ये सूरजकुंड बसाया गया था। रोमन शैली में बना ये सूरजकुण्ड उगते सूरज की थीम पर बना है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 36 साल से ये सूरजकुंड मेला आयोजित किया जाता रहा है। इस बार का सहयोगी देश तंज़ानिया और सहयोगी राज्य गुजरात है। मेले के जरिए कलाकारों को ना केवल अपनी कला दिखाने का बल्कि रोजगार के अवसर प्रदान करने का सशक्त मंच मिलता है। सीएम ने कहा कि 16 दिन तक चलने वाले इस मेले में 15-20 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। 3 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेले में शिरकत करेंगे। मेले में 40 देशों के कलाकार हिस्सा लेंगे। मेले में आने वालों को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के दर्शन होंगे। इसके लिए सूरजकुंड मेला परिसर में वीआईपी गेट के पास सोमनाथ मंदिर का 12 फुट ऊंचा स्वरूप तैयार किया गया है। जहां लोगों को मंदिर के इतिहास के बारे में भी बताया जाएगा। 18 फरवरी को मेले का समापन होगा।
मेला पखवाड़े के दौरान निर्यातकों और खरीदारों की बैठक आयोजित की जाएंगी, जो शिल्पकारों को निर्यात बाजार तक पहुंचने और टैप करने के लिए सहायता देंगी। शुक्रवार को सूरजकुंड मेला देखने वालों के लिए एक टिकट के 120 रुपए देने होंगे। इसके अलावा वीकेंड यानी शनिवार या रविवार को जो लोग मेला देखने जा रहे हैं उन्हें 180 रुपए देने होंगे। सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों और सेवारत रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों को प्रवेश टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सूरजकुंड मेला के लिए टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
मेला प्राधिकरण ने ऑनलाइन साइट बुक माई शो से टिकट सुविधा उपलब्ध करवाई है। आप यहां से एडवांस टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा मेला स्थल पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं। मेले के सभी एंट्री गेट आपको टिकट काउंटर मिल जाएगी। सूरजकुंड मेले के लिए रोडवेज 3 फरवरी से 20 बसें चलाएगा। बसें फरीदाबाद के अलावा दिल्ली और गुरुग्राम से भी चलेंगी। प्रशासन की ओर से लो फ्लोर 52 सीटर बसों में बल्लभगढ़ से प्रति यात्री किराया 20 रुपए तय किया गया है, जबकि हृढ्ढञ्ज बस अड्डे से प्रति यात्री 15 रुपए लिए जाएंगे। सूरजकुंड से फरीदाबाद के लिए सुबह सवा 9 बजे पहली बस चलेगी और रात में साढ़े 8 बजे आखिरी बस मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।