फरीदाबाद: बड़ी चौपाल पर कलाकारों ने बिखेरा हरियाणवी गीतों का रंग

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: बड़ी चौपाल पर कलाकारों ने बिखेरा हरियाणवी गीतों का रंग


सुशासन और गरीब कल्याण पर हरियाणवी वेशभूषा एवं संस्कृति की झलकियां प्रस्तुत की गई

बॉलीवुड गायिका भूमिका यादव ने फि़ल्मी गीत जाकर मचाया धमाल

फरीदाबाद, 5 नवम्बर (हि.स.)। भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा एकीकृत संचार और आउटरीच का कार्यक्रम भारत सरकार के नौ साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर हरियाणवी वेशभूषा एवं संस्कृति की झलकियां प्रस्तुत करते हुए राम चंद्र रोहिला एन्ड पार्टी जींद ने बेहतरीन हरियाणवी लोक गीत व रागनी बड़ी चौपाल पर प्रस्तुत कर हरियाणवी रंग जमाया।

उन्होंने भांग रगड़ के पीया करू, मैं कुण्डी सोटे आला सु, यह देश है वीर जवानों का, बोल तेरे मीठे मीठे, बात मेंरी अच्छी लागे, राजी बोलजा, लारी मैं तेरी ल्याडु, मेरी माँ ने टोहया जमाई से, न्यारा लाखो में, तेरी आक्या का यु काजल, मने पल पल याद सातवे से, देश भक्ति गीत मेरा रंग दे बसंती चोला, छाती पे लिपट के मर जाएगी जैसे गीतों पर अपने प्रस्तुति देकर चोपाल पर बैठे दर्शको का मन मोह लिया। इस अवसर पर उनके साथ इंचार्ज दौलत राम की देखरेख में हारमोनियम मास्टर रोहताश, ढोलक तथा पेड उस्ताद महावीर, सिंगर कमल, पाले राम, डांसर पिंकी, सुमन, अनन्या, प्रोग्राम डिरेक्टर रामचंद्र रोहिल्ला की टीम ने हरियाणवी वेशभूषा में दर्शको की ताली की गडग़ड़ाहट से वाह वाही लूटी। इसके पश्चात बॉलीवुड गायिका भूमिका यादव ने बड़ी चौपाल पर अपनी प्रस्तुति दी।

उन्होंने-मैं तनु समझावा, हसी बन गए, जिया जिया रे जैसे गीत गाकर दर्शको को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर भारत की तर्ज पर आर्ट निर्भर भारत की शुरुवात की गयी। अंकुर शरण द्वारा हर वर्ग के कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हुए जुगलबंदी कार्यक्रम में विभिन्न गीतों की धुन को प्रस्तुत किया। डॉ अंकुर शर्मा की टीम जिसमे ड्रम एंड बीट बॉक्सिंग पर अंकुर शरण, बासुरी वादक वरुण स्वरूप द्वारा प्रस्तुत की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story