फरीदाबाद : अवैध हथियार सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : अवैध हथियार सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार


फरीदाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सहआरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रेमपाल उर्फ पाली (32) पहलवान है जो अलीगढ़ का रहने वाला है। अपराध शाखा की टीम ने पिछले दिनों एक गाड़ी में 7 देसी कट्टे और चाकू सहित आरोपी अमित निवासी मेवला महाराजपुर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ सूरजकुंड थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित, राहुल से यह अवैध हथियार खरीदकर लाया था। आरोपी राहुल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अपराध शाखा टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमपाल उर्फ पाली को अलीगढ़ जेल से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहलवानी करता था। जो गलत संगत के कारण अपराध करने लगा। आरोपी पर 3 हत्या के, 4 हत्या के प्रयास के मुकदमें के साथ लडाई-झगडे के 12 मुकदमें उत्तर प्रदेश में दर्ज है। आरोपी वर्ष 2019-20 से हत्या के मुकदमें में उम्र कैद की सजा काट रहा है। आरोपी ने हथियारों को 40 हजार रुपये में बेचा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story