फरीदाबाद में एलएलबी छात्र ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान

फरीदाबाद में एलएलबी छात्र ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में एलएलबी छात्र ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान


फरीदाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। सूरजकुंड रोड स्थित ओमेक्स हिल्स सेकेंड की 13वीं मंजिल से कूदकर एक एलएलबी के फर्स्ट ईयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली। सूरजकुंड थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

सूरजकुंड थाना एसएचओ रामवीर ने बताया कि छात्र का नाम दिवांशु उर्फ प्रिंस (22) है। वह बिहार के पटना का निवासी है। पढ़ाई में कमजोर था, पिता वीरेश कुमार शर्मा ने उसे मां मुन्ना शर्मा के साथ मई में फरीदाबाद भेजा था। वे फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित ओमेक्स हिल्स सेकंड में 13वीं मंजिल में रह रहे थे। जुलाई में दिवांशु उर्फ प्रिंस का एडमिशन मानव रचना कॉलेज में एलएलबी फर्स्ट ईयर में कराया गया था। बताया गया है कि वह पढ़ाई में कमजोर होने के चलते मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, उसका दो सालों से दिल्ली में इलाज भी चल रहा था। इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने आज ओमेक्स हिल्स की तेरहवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। फिलहाल मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story