फरीदाबाद : मच्छरों के पनपने पर लगाए रोक, मलेरिया विभाग टीमों का किया गठन

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : मच्छरों के पनपने पर लगाए रोक, मलेरिया विभाग टीमों का किया गठन


फरीदाबाद, 27 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद में लगातार हो रही बरसात के चलते जगह-जगह जमा बरसाती पानी में पनप रहे मच्छरों से होने वाली वा जल जनित बीमारियों की रोकथाम करने के लिए आज फरीदाबाद के नवनियुक्त सीएमओ ने जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि विषय को लेकर जनता को सतर्क होने की जरूरत है।

मंगलवार को डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि लोगों को पालिथीन के इस्तेमाल से बचना चाहिए और जो लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल करके नालियों में डाल देते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से नालियां जाम हो जाती है जगह-जगह पानी जमा हो जाता है। इसके चलते जमा पानी में मच्छर पनपते हैं और उन मच्छरों के पनपने से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मच्छरों से निपटने के लिए उनके मलेरिया विभाग की तरफ से कई टीमों का गठन किया गया है और इसके अलावा जहां भी जलभराव की स्थिति है, वहां पर काला तेल और दवाइयां डालकर मच्छरों को पनपने से रोका जा रहा है। इसी के चलते उन्होंने फरीदाबाद की जनता से अपील की है कि वह अपने घरों की छत पर या कूलर में पानी जमा न होने दें और उसको साफ करते रहें। सावधानी बरतने से भी कई बीमारियों का ख़ात्मा होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story