फरीदाबाद: चार्जिंग स्टेशन कर्मचारी ने साथी के साथ मिलकर चुराईं 12 बैटरियां
फरीदाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। चार्जिंग स्टेशन कर्मचारी ने साथी के साथ मिलकर 12 बैटरियां चोरी कर लीं। क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने दोनों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 21800 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाशपाल (26) तथा हर्षित (20) शामिल हैं। आरोपी आकाशपाल फरीदाबाद के एसजीएम नगर तथा हर्षित सेहतपुर का रहने वाला है।
आरोपियों ने अक्टूबर 2023 में एनआईटी टाउन नंबर 2 में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर स्थित बैटरी चार्जिंग पॉइंट से 12 बैटरियां चोरी की थीं। जिस संबंध में कंपनी मैनेजर दीपक की शिकायत पर कोतवाली थाने में चोरी की धाराओं के तहत मामल दर्ज करके आरोपियों के लिए तलाश की जा रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।