फरीदाबाद: बेटे ने पिता के सिर में ईंट मारकर की हत्या

फरीदाबाद: बेटे ने पिता के सिर में ईंट मारकर की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: बेटे ने पिता के सिर में ईंट मारकर की हत्या


फरीदाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। बेटे ने पिता के सिर में ईट व पतीली मारकर जख्मी कर दिया। घायल को उपचार के लिए बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को व्यक्ति की मौत हो गई। पिता ने बेटे से शराब पीने के लिए रूपए मांगे थे, जिससे गुस्साए बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक का बादशाह खान के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार गांव शाहपुर खुर्द निवासी कमलेश पुत्र पोषण यादव ने 19 दिसंबर रात अपने बेटे हरेंद्र से शराब पीने के लिए रूपए मांगे थे, इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्साए बेटे ने पिता के सिर पर ईंट और पतीली से वार कर दिया, जिसके चलते कमलेश लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 20 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिया वहीं पुलिस ने आरोपी के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story