फरीदाबाद : स्नेचिंग के दो आरोपी पुलिस ने पकड़े

फरीदाबाद : स्नेचिंग के दो आरोपी पुलिस ने पकड़े
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : स्नेचिंग के दो आरोपी पुलिस ने पकड़े


फरीदाबाद, 3 मार्च (हि.स.)। स्नेचिग के मुकदमें में वांछित दो आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रोहित उर्फ ब्रावो और आकाश उर्फ चूसा का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद की भूड कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। दोनों आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने अवैध हथियार सहित काबू किया था। दोनों आरोपियों से थाना सेक्टर-31 के स्नेचिंग के मुकदमें का खुलासा हुआ था। आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल पर जाते हुए व्यक्ति से स्कूटी पर सवार होकर बंगाल शूटिंग चौक के पास मोबाइल फोन स्नेचिंग व मार-पीट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपियों से मोबाईल फोन बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story