फरीदाबाद: सिपाही के बेटे सक्षम ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड
फरीदाबाद, 3 मई (हि.स.)। क्राइम ब्रांच-30 में तैनात सिपाही मनोज के बेटे सक्षम अहलावत ने विजयवाड़ा में आयोजित अंडर-14 तेहरवीं नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। सक्षम की इस उपलब्धि पर बुधवार को पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व 5000 का नकद इनाम देकर उसे प्रोत्साहित किया।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, सेक्टर-30 फरीदाबाद की नौंवी कक्षा के छात्र सक्षम अहलावत ने विजयवाड़ा में आयोजित 13वीं एनटीपीसी चेरुकुरी लेनिन वॉलगा मेमोरियल अंडर-14 नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया। यह प्रतिस्पर्धा आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आंध्र प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन व चेरुकुरी वॉलगा आर्चरी एकेडमी द्वारा 7 से 16 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी।
सक्षम को सम्मानित करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में बुलाया गया और उन्हें प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व 5000 का नकद इनाम देकर खेल भावना को इसी प्रकार आगे बढ़ाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने छात्र को बधाई देते हुए अपने माता-पिता, फरीदाबाद पुलिस, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सहित पूरे जिले का नाम रोशन करने पर उसके खेल की प्रशंसा की तथा खेल में और आगे बढ़ कर नए मुकाम हासिल करने की शुभकामनाएं दीं। सक्षम ने गांव साहूपुरा में स्थित परशुराम तीरंदाजी अकादमी में प्रशिक्षक सोनू सिंह की देख-रेख में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

