फरीदाबाद : कांग्रेस पार्टी ने किया प्रवासियों को बसाने का काम : भूपेंद्र हुड्डा
विधायक नीरज शर्मा द्वारा आयोजित प्रवासी सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री
फरीदाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रवासियों को प्रदेश में अगर किसी ने बसाने का काम किया है तो वह कांग्रेस पार्टी है। भाजपा ने तो सिर्फ उजाडऩे का काम किया है। जहां पर कांग्रेस ने उनको बसाया था वहीं भाजपा ने उनको बेघर कर दिया।
भूपेंद्र हुड्डा शनिवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विधायक नीरज शर्मा द्वारा डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधि समाज धर्मशाला में आयोजित प्रवासी सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने की। जबकि मंच संचालन फरीदाबाद के प्रभारी पूर्व मंत्री एवं विधायक आफताब अहमद ने किया। श्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा के पहले नगर निगम फरीदाबाद में चुनाव जीतने के बाद प्रवासी सूबेदार सुमन को सबसे पहला मेयर बनाने का काम किया था अब फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है चुनावी डंका बज चुका है सरकार बनते ही जहां एक कलम से प्रवासी भाईयों के लिए प्रवासी कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा और उनको बेहतर रोजगार, रहने के लिए घर दिए जाएगें और सरकार बनते ही छठ पर्व पर एैच्छिक छुट्टी करने की भी घोषणा कर दी और प्रवासी भवन के सामने बने कूड़ा घर को हटाने का भी ऐलान किया। श्री हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के विकास और फरीदाबाद के विकास में प्रवासियों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अगर सबसे ज्यादा कोई प्रभावित हुआ है वह प्रवासी भाई है।
उद्योग पलायन कर गए तथा कुछ बंद हो गए। जिससे उनका रोजगार भी छीन गया। इसलिए प्रवासी भाई आने वाले चुनावों में एक बार फिर से कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें बाकि जिम्मेदारी उनकी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि प्रदेश वासी भाजपा मुक्त प्रदेश बनाने का मन बना चुके है और इसमें अब कोई संशय नहीं है कि प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनेगी। इस मौके पर प्रवासी समाज की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, विधायक नीरज शर्मा व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पूर्वांचल प्रकोष्ठ के चेयरमैन युद्धवीर झा ने स्मृति चिन्ह व फूलों का बुक्के, बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभारी पूर्वमंत्री आफताब अहमद, पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया, ललित नागर, सुखबीर सिंह फरमाना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंगला, विजय प्रताप, सुमित गौड़, तरूण तेवतिया, नितिन सिंगला, रेनू चौहान, अनीशपाल, संजय सोलंकी, अनिल नेताजी, मुकेश डागर, चौधरी राम मेहर, तुलाराम शास्त्री उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।