फरीदाबाद : हरियाणा सरकार घोषणाएं करके लोगों को दे रही चुनावी जुमला : सैलजा
फरीदाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी शैलजा ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जहां देखो चारों ओर अव्यवस्था फैली हुई है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सीएम फेस को लेकर कहा कि कांग्रेस का सीएम कौन बनेगा? यह फैसला कांग्रेस आला कमान चुनाव के नतीजे के बाद करेगा।
शैलजा मंगलवार देर शाम बल्लभगढ़ विधानसभा में नए कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकार वार्ता केा संबोधित कर रही थीं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में यदि कोई काम किया होता, तो आज उन्हें बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने खाली हवा में घोषणा करने का काम किया है। वहीं उन्होंने ओलिंपिक में रेसलिंग प्रतियोगिता से मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने के बाद डिसक्वालीफाई हुई विनेश फोगाट को लेकर कहा कि उनके साथ गए तमाम अधिकारियों की यह जिम्मेदारी बनती थी कि वह अपने प्लेयर का हर तरीके से ध्यान रखें।वहीं उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर कहा कि इस गठबंधन में कोई दम नहीं है, और यह कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी की ही चाल है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।