फरीदाबाद: बङखल क्षेत्र में नहीं रहने दूंगी विकास कार्यों की कमी: सीमा त्रिखा

फरीदाबाद: बङखल क्षेत्र में नहीं रहने दूंगी विकास कार्यों की कमी: सीमा त्रिखा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: बङखल क्षेत्र में नहीं रहने दूंगी विकास कार्यों की कमी: सीमा त्रिखा


शिक्षा मंत्री ने लोगों के हाथों से नारियल तुङवा कर करवाया आरएमसी रोङ के कार्य का शुभारंभ

फरीदाबाद, 23 जून (हि.स.)। हरियाणा की शिक्षा मन्त्री सीमा त्रिखा ने कहा कि बङखल विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दूंगी। शिक्षा मंत्री ने रविवार को बङखल विधान सभा क्षेत्र में लगभग डेढ करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात देते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने स्थानीय गणमान्य लोगों के हाथों से नारियल तुङवा कर आरएमसी रोङ के कार्य का शुभारंभ करवाया। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आरएमसी सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारम्भ क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको एवं कार्यकर्ताओं से करवाते हुए कहा कि बङखल झील के नवीनीकरण के विकास कार्यों को तेज गति करवाया जा रहा है। वहीं बङखल विधान सभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पेयजल सप्लाई से जुड़ी लाइनों और सिवरेज व्यव्स्था तथा पार्को के सौन्दर्य करण सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। सीमा त्रिखा ने लगभग 1.50 करोड़ रुपये की लागत से मण्डल रोज गार्डन सत्संग मण्डल से गोल्फ क्लब से माल आफ फरीदाबाद तक की आरएमसी सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारम्भ बडख़ल विधानसभा के वरिष्ठ नागरिको एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में कराया।

उन्होंने कहा कि लगभग 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन आरएमसीसडक़ के निर्माण कार्य लगभग 2 महीनो में पूरा होगा। जिसमे इस सडक़ से आवागमन करने वाले स्थानीय निवासियों को बहुत राहत मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में बडखल विधानसभा में विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीण खत्री, अनिल कपूर, सुनील भाटिया, बिशम्बर भाटिया संजय महेन्द्र,प्रवीण खत्री ,संजय महेंद्रू , विजय कंठा, खुशबू सिंह, राजकुमार वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story