फरीदाबाद : सिक्योरिटी गार्ड का शव मिला, हत्या की आशंका
फरीदाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। सेक्टर-77 में सिटी फोर्स नामक सिक्योरिटी एजेंसी का एक सिक्योरिटी गार्ड का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शव पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल भिजवाकर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीही सेक्टर-8 जाटव मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय विरेंद्र कुमार सेक्टर-77 स्थित सिटी फोर्स नामक सिक्योरिटी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था। वह पिछले एक साल से बीसीएल सिक्योर प्रेमिसिस प्राइवेट लिमिटेड में ड्यूटी कर रहा था। सोमवार सुबह वह रोज की तरह घर से ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन कुछ समय बाद उसकी पत्नी कौशल्या के पास एक फोन आया कि विरेंद्र कुमार का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।