फरीदाबाद: लापता युवक को न तलाशने पर लोगों ने किया पुलिस चौकी में प्रदर्शन

फरीदाबाद: लापता युवक को न तलाशने पर लोगों ने किया पुलिस चौकी में प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: लापता युवक को न तलाशने पर लोगों ने किया पुलिस चौकी में प्रदर्शन


परिजनों से बदतमीजी करने वाले कर्मियों को लाइन हाजिर करने के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

फरीदाबाद,18 जून (हि.स.)। सेक्टर तीन से रविवार को सेक्टर-16 कोचिंग सेंटर में नीट की कोचिंग लेने गया संजय को बरामद करने में नाकाम पुलिस द्वारा परिजनों से बदतमीजी करने से गुस्साए नागरिकों ने मंगलवार को पुलिस चौकी में पहुंचकर प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व सेक्टर तीन रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा, सचिव रतनलाल राणा आदि कर रहे थे और प्रदर्शन में सुरेश गौतम,सत्यम, कर्मवीर सिंह,मधु कौशिक, सौरभ, सरोज व मोहन के अलावा सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने प्रदर्शन में भाग लिया। संजय के पिता सुभाष चन्द्र ने आरोप लगाया की पुलिस उनके बेटे को तलाशने की बजाय चौकी में तैनात भूपेंद्र व एक अन्य कर्मचारी उनके साथ बदतमीजी करते हैं उन्हें बेटे पर ही झुठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगाते है और धमकी देते है। परिवार वाले अभी हाल ही में सेक्टर 62 के एक युवक कि अगवा करने के बाद हत्या करने की घटना से आशंकित एवं भयभीत हैं। मामला बिगड़ता सेक्टर आठ एसएचओ मनोज कुमार पुलिस बल के साथ चौकी में पहुंचे।

उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि पुलिस ने इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया है कि तीन दिन के अंदर लापता संजय की बरामदगी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों के साथ बदतमीजी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया जाएगा। इसके बाद मामला शांत हुआ। सेक्टर तीन रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष ने इस अवसर पर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के अंदर लापता संजय की बरामदगी नहीं हुई तो नागरिक पुन: सडक़ों पर उतरेंगे और बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। जिसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। उल्लेखनीय है कि सेक्टर तीन में जूस की रेडी लगाने वाले सुभाष का तीन भाई बहनों में दुसरे नंबर का मेधावी बेटा सेक्टर 16 कोचिंग संस्थान से नीट की परीक्षा देने के लिए तैयारी करने जाता था। 16 जून को भी घर से कोचिंग लेने की बात कहकर घर से सुबह गया जो अब तक नहीं लौटा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story