फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद में 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म के मामले में आदर्श नगर थाने की टीम ने फरार चल रहे दूसरे आरोपी को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले मे जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अशोक (18) है जो उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का रहने वाला है और यहां पिछले करीब 7 महीने से आदर्श नगर थाना एरिया में रिश्तेदारी में दूर के मामा के मकान में अपने भाई के साथ रह रहा था। मकान में नीचे आरओ पानी का प्लांट था और ऊपर उसके मामा अपने परिवार के साथ रहते थे।

आरोपी अपने भाई के साथ नीचे पानी के प्लांट में काम करता था और वहीं पर सोता था। आरोपी और उसके बड़े भाई ने जून महीने में लडक़ी के साथ अवैध संबंध बनाए। लडक़ी के परिजनों को पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दी जिसके आधार पर 7 जून 2024 को पोक्सो एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। वारदात के बाद आरोपी फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा उनके ठिकानों पर रेड की गई और 8 अगस्त को पुलिस ने मामले में आरोपी महाबीर को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा भाई अशोक अभी भी फरार चल रहा था जिसकी धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल करते हुए अशोक को आईएमटी बल्लबगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story