फरीदाबाद: इंडियन आईडल विजेता सलमान अली ने सूरजकुंड दिवाली उत्सव में मचाई धूम

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: इंडियन आईडल विजेता सलमान अली ने सूरजकुंड दिवाली उत्सव में मचाई धूम


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्याकालीन बेला में तुझे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, तेरी दीवानी के गीत पर जमकर बजी सीटियां

फरीदाबाद, 9 नवम्बर (हि.स.)। सूरजकुंड दिवाली उत्सव पर बड़ी चौपाल पर बुधवार रात सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आईडल विजेता सलमान अली के गीतों के नाम रही। स्थानीय हरियाणा के लडक़े 'सलमान अली' जो पहले से ही देश भर के संगीत प्रेमियों का दिल जीत चुके हैं, सूरजकुंड प्रथम दिवाली उत्सव में आए और अपने एकल प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जीएम हरियाणा टूरिज्म श्रीमती मिनाक्षी दहिया, अकाउंट अफसर श्रीमती गीता गर्ग, श्रीमती दीपिका और श्रीमती डॉ सुप्रिया ढांडा ने विधिवत तरीके से दीप प्रज्वल्लित कर किया।

उन्होंने तुझे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, तेरी दीवानी, मेरे रश्के कमर, मुस्कुराने की वजह तुम हो, जैसे कई प्रसिद्ध ट्रैक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भीड़ ने अपनी सीटें छोड़ दीं और खूब नाचने लगीं। जब सलमान अली ने जब सुनो गौर से दुनिया वालों गाना गाया तो दर्शकों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइटें जला लीं और यह क्या नजारा था, जहां हर कोई एकजुट भारतीयों के रूप में खड़ा था। इसके पश्चात उन्होंने हमे तुमसे प्यार कितना, फिर मोहब्बत करने चला है दिल, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, ओ लाल मेरी, सुनो गौर से दुनिया वालो, तेरे जैसा यार कहा, धीरे धीरे मेरी जिंदगी में आना, कुड़ी पंजाबन, कजरा मोहब्बत वाला, कोई हसीना जब रूठ जाती है, यह दोस्ती हम, तेरे जैसा यार कहा, तू घर आजा परदेसी एक से एक हिट गाने गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story