फरीदाबाद : साले ने की जीजा की चाकू मारकर हत्या

फरीदाबाद : साले ने की जीजा की चाकू मारकर हत्या
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : साले ने की जीजा की चाकू मारकर हत्या


फरीदाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। संजय कॉलोनी इलाके में मंगलवार की रात एक साले ने अपने जीजा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी और उसके दोस्त कमरे में कुछ खा रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर उनका झगड़ा हो गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। आरोपियों को मकान मालिक और अन्य पड़ोसियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

मृतक की पत्नी दीपिका ने बताया कि उनके पति अंशुल पुत्र गोरेलाल की उम्र 39 वर्ष थी। वह अपने पति के साथ संजय कॉलोनी इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। वह मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है। इटावा में उसकी बुआ का बेटा मोहर सिंह रहता था, जो कि गांव में बेरोजगार घूम रहा था। जिसे उसके पति अंशुल कुछ महीने पहले अपने साथ फरीदाबाद लेकर आए थे और उन्होंने ही उसका काम एक वर्कशॉप में लगवाया था। जिसके बाद से वह भी उन्हीं के कमरे में उनके साथ रहता था।

दीपिका ने बताया कि वह 10 दिन पहले अपने भाई से मिलने के लिए गाजियाबाद गई थी और 10 दिन से वही रह रही थी। मंगलवार की रात लगभग 1:30 बजे के आसपास बादशाह खान सिविल अस्पताल से उनके फोन आया और पुलिस वालों ने उसे उसके पति की हत्या के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद तुरंत गाजियाबाद से निकली और फरीदाबाद पहुंच गई। यहां आने पर उसे पता चला है कि उसके पति अंशुल का उसकी बुआ के लड़के मोहर सिंह और मोहर सिंह के दोस्त के साथ खाने-पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में मोहर सिंह ने उनके पति अंशुल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसके चलते उनके पति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के दौरान मोहर सिंह का दोस्त मनोज भी मौके पर ही था, जिन्हें उनके मकान मालिक और अन्य पड़ोसियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज सुंदर ने बताया कि घटना के बाद घायल को बादशाह खान सिविल अस्पताल में पुलिस की टीम लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने अंशुल को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक केशव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story