फरीदाबाद: रोडरेज के बाद पुलिसकर्मी पर किया हमला, कार के शीशे भी तोड़े

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: रोडरेज के बाद पुलिसकर्मी पर किया हमला, कार के शीशे भी तोड़े


फरीदाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। रोडरेज की घटना में बाइक व स्कूटी सवार युवकों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। उसकी कार में तोडफ़ोड़ की। पुलिसकर्मी की शिकायत पर पल्ला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने रविवार को इसकी शिकायत पुलिस को दी।

नवीन नगर पुलिस चौकी में एएसआइ राज सिंह ने रविवार को दी शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से गांव धर्मपुर जिला गुरुग्राम का रहने वाला है। 15 मार्च की देर शाम वह किसी काम से ओम एन्क्लेव गया था। उसके पास अपनी निजी कार थी और उसने पुलिस की वर्दी नहीं पहनी थी। वहां उसकी कार को एक बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। उसने अपनी कार देखी तो बंफर में काफी नुकसान हो गया था। उसने बाइक सवार युवकों को पूछा कि टक्कर क्यों मारी। इस पर युवक उससे बहस करने लगे। समझाने पर वह नहीं माने। वह अपनी कार लेकर चल दिए। तभी बाइक सवार आए और उसकी कार के आगे अपनी बाइक लगा दी। उनके साथ स्कूटी सवार युवक भी थे। उसने कार रोक ली। युवकों के हाथ में डंडे थे। उन्होंने डंडों से उस पर हमला कर दिया। युवकों ने कार के शीशे तोड़ दिए और गाड़ी पर डंडे बरसाए। मौक पर काफी लोग गए और बीच-बचाव किया। इसके बाद युवक उसे धमकी देकर भाग गए। पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपितों में एक को वह पहचानते हैं। वह अगवानपुर का रहने वाला कुकु है। राहगीरों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी। अब पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story