फरीदाबाद: पानी की समस्या को लेकर बिफरे लोग, पुलिस चौकी के समक्ष लगाया जाम

फरीदाबाद: पानी की समस्या को लेकर बिफरे लोग, पुलिस चौकी के समक्ष लगाया जाम
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: पानी की समस्या को लेकर बिफरे लोग, पुलिस चौकी के समक्ष लगाया जाम


फरीदाबाद, 16 जून (हि.स.)। फरीदाबाद के सोहना रोड पर संजय कॉलोनी के लोगों ने रविवार को पानी न आने की समस्या को लेकर रोड सडक़ पर जाम लगा दिया और जोरदार प्रदर्शन किया। बता दें कि दिल्ली की तरह फरीदाबाद के लोग भी पानी के संकट से जूझ रहे हैं। कई इलाकों के लोगों को मजबूरन पानी के टैंकरों से महंगे दामों पर न केवल पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है, बल्कि उन्हें मूलभूत सुविधाओं में इस्तेमाल करने के लिए भी पानी खरीद कर ही इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन कर रहे संजय कॉलोनी गली नंबर 31 के लोग पिछले दो महीने से पानी न आने की समस्या से जूझ रहे हैं इसके बाद लोग नाराज होकर आज संजय कॉलोनी चौकी के रोड को जाम कर प्रशासन से पानी देने की मांग की। स्थानीय निवासी गीता ,सुनीता ,कमलेश और उमेश ने बताया कि पिछले दो महीने से संजय कॉलोनी के गली नंबर 31-32-33 और 34 में पानी नहीं आ रहा, जिसकी शिकायत वह लोग स्थानीय नेताओं से लेकर अधिकारी तक कर चुके हैं, लेकिन उनकी इस समस्या की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा। इस भीषण गर्मी में एक तरफ जहां गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं पानी न आने की वजह से काफी लोग भी परेशान है लोगों को पानी खरीद कर घर का गुजारा करना पड़ रहा है।

लोगों ने कहा बड़े-बड़े अधिकारियों के सामने भी इस समस्या को रख चुके हैं, लेकिन अधिकारी भी कोई ठोस समाधान नहीं निकलवा पा रहे हैं। आज रोड जाम करने की भी वजह यह है। वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करें अन्यथा यह प्रदर्शन इससे भी बड़ा रूप ले सकता है। वहीं, मौके पर पहुंची संजय कॉलोनी चौकी के एएसआई समय सिंह ने बताया यह सभी लोग पानी की समस्या को लेकर के रोड जाम किया था। सभी को समझाकर फिलहाल हटवा दिया है सिर्फ 15 मिनट के लिए ही रोड को जाम किया था। इन सभी लोगों से कहा गया है कि पानी की समस्या नगर निगम से है तो अपनी समस्या वहां पर लेकर जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story