फरीदाबाद : सड़क हादसे में दो बाइकसवारों की मौत

फरीदाबाद : सड़क हादसे में दो बाइकसवारों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सड़क हादसे में दो बाइकसवारों की मौत


फरीदाबाद, 25 दिसंबर (हि.स.)। नीलम गोल चक्कर के समीप सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइकसवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों के पास से कोई कागज न मिलने से उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवा दिया है।

थाना एनआईटी के जांच अधिकारी एएसआई प्रेम दत्त ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि नीलम गोल चक्कर पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त पड़ी है और दो युवक मौके पर अचेत हालत में पड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जांच अधिकारी प्रेम दत्त के मुताबिक जिस तरह से दोनों के शरीर पड़े मिले थे, उससे अनुमान लगाया गया कि रविवार की रात इन बाइकसवारों की बाइक अनियंत्रित होकर गोल चक्कर से टकरा गई होगी। इसी के चलते उनकी मौत हो गई। दोनों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है, जिनकी जेब से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ कि जिससे दोनों की पहचान हो सके। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। बाइक के नंबर से दोनों का पता तलाशा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story