(संशोधित समाचार )फरीदाबाद: एनएचएम कर्मचारियों ने रैली निकालकर मांगी भीख
फरीदाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन मंगलवार को 19वें दिन भी जारी रहा। एनएचएम कर्मचारियों ने आज रैली निकालकर सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगी। यह रैली बीके चौक धरना स्थल से आरंभ होकर नीलम पुल के गोल चक्कर तक निकाली, जिसमें सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान उप प्रधान जया व भारती ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए सरकार पर एनएचएम कर्मचारियों की सुध न लेने का आरोप लगाया।
मंगलवार काे उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की मांगो पर अगर जल्द विचार नहीं किया गया तो कर्मचारी ठोस निर्णय लेने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने यह सोच लिया है कि जब तक सरकार द्वारा एनएचएम की मांगों को लिखित में पूरा नहीं किया जाता, तब तक वह धरनास्थल की दरी तक नहीं उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानियां पेश आ रही है, लेकिन सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आज जहां सभी सरकारी संस्थानों में डिलीवरी का लोड बहुत कम हो गया है, वहीं इम्यूनाइजेशन का कार्य बाधित है। इसके साथ-साथ रेफरल ट्रांसपोर्ट की सुविधा पूरी तरह से ठप है, ऑनलाइन रिपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह से बाधित है। टी बी के टेस्ट नहीं किया जा रहे, मेंटल हेल्थ के तहत ठप है परन्तु अधिकारी सरकार को कहे रहे कि स्वास्थ्य का कार्य सुचारू रुप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अनहोनी घटना होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेवारी हरियाणा सरकार व उसमे बैठे अधिकारियो की होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।