फरीदाबाद: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरीं, पुलिस प्रशासन अलर्ट

फरीदाबाद: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरीं, पुलिस प्रशासन अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरीं, पुलिस प्रशासन अलर्ट


फरीदाबाद, 23 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में डीसी विक्रम सिंह ने मंगलवार को समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ सेक्टर-12 हैलीपेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखें।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत करने, राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था, वीवीआईपी, वीआईपी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और समाज सेवी संस्थाओं के सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर एडीसी आनंद शर्मा, एसडीएम परमजीत चहल, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, सीटीएम हरिराम, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि इस बार हम 75वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे। 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए गर्व से भरा दिन है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। हमें इसको भव्य ढंग से आयोजित करना है और जिस विभाग को जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्धारित समय पर पूरा करें। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सभी विभाग अपने से संबंधित तैयारियों को पूरी निष्ठा के साथ पूरी करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिला स्तरीय 75वें गणतंत्र दिवस का समारोह सेक्टर-12 हैलीपेड ग्राउंड में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story