फरीदाबाद साफ हवा की रैंकिंग में 21वें स्थान पर पहुंचा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद साफ हवा की रैंकिंग में 21वें स्थान पर पहुंचा


रविववार का एक्यूआई 40 से 100 तक रहा; बूंदाबांदी से मौसम साफ

फरीदाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी की गई स्वच्छ वायु सर्वेक्षण रिपोर्ट में फरीदाबाद की रैंकिंग में सुधार हुआ है। इस बार फरीदाबाद 21वें स्थान पर रहा, जबकि पिछले साल 47वें स्थान पर था। इस सर्वेक्षण में 10 लाख से भी अधिक जनसंख्या वाले 47 शहरों ने भाग लिया था। नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन और स्मार्ट पार्किंग योजना को शामिल किया गया। चुनाव की वजह से यह कार्य पूरा नहीं हो सका।

फरीदाबाद की हवा सुधारने के लिए नगर निगम को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रोग्राम के तहत 51 करोड़ पर दिए गए थे। निगम ने ग्रेप के दौरान फैलाने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए 7 एयरगन खरीदी थी। इसमें से पांच एयरगन को ऐसे स्थान पर लगाया गया, जहां पर धूल की मात्रा ज्यादा थी। दो एयरगन से शहर में अलग-अलग स्थान पर छिडक़ाव किया जा रहा था। इसके लिए पांच वाटर टैंकर भी दिए गए थे। फरीदाबाद शहर में सुबह और शाम को सडक़ों की धूल को साफ़ करने के लिए पांच स्वीपिंग मशीन भी चलाई गई थी। जो सडक़ों के किनारे जमी धूल को साफ करने में मदद करेगी। इसके बाद शहर की सडक़ों से धूल को भी साफ किया जाने लगा।

नगर निगम के श्वङ्गश्वहृ नितिन कादियान ने बताया कि इस रिपोर्ट में और सुधार किया जाएगा। इसके लिए और बेहतर निगम की टीम मिलकर काम करेगी। उन्होंने बताया कि शहर सुंदर और स्वच्छ दिखाई दे, इसके लिए सडक़ों के बीच के डिवाइडरों पर गमले भी लगाए जाएंगे। ताकि शहर और सुंदर दिखाई दे। नगर निगम की कमिश्नर ए-मोना श्रीनिवास ने कहा कि हमारी मेहनत व प्रयास रंग लाई। शहर की खराब हवा को सुधारने के लिए पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर प्रयास किए। शहर की हवा आने वाले समय में लोगों को ओर ज्यादा स्वच्छ मिले, इसमें सुधार किया जाएगा। इसके लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। फरीदाबाद शहर को सर्वेक्षण में कुल 167 अंक हासिल हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story