फरीदाबाद में जमानत पर छूटे आरोपी ने दी रेप पीडि़ता को धमकी
फरीदाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। रेप केस में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी अब पीडि़त को धमका रहा है। वह युवती पर राजीनामा के लिए दबाव डाल रहा है। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने फिर से आरोपी के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना मुजेसर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने इस साल सेंट्रल थाना में वीरेंद्र उर्फ बॉबी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने बॉबी को गिरफ्तार करने का जेल भेज दिया था।
नौ महीने बाद आरोपी बॉबी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद वह जेल से बाहर आ गया। आरोपी अब युवती पर राजीनामा के लिए दबाव डाल रहा है। आरोपी उसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी देता रहता है। इसके अलावा अपनी कार से उसके मकान के आसपास चक्कर लगाता रहता है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक के खिलाफ फिर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।