फरीदाबाद : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। महिला थाना सेन्ट्रल प्रभारी इंदु बाला की टीम ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार के बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील कुमार(23) है। आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव वसंतगढी का रहने वाला है।
महिला थाना पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को गांव चंदावली से गिरफ्तार किया। आरोपी गुरुग्राम में प्राईवेट कम्पनी में काम करता है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के पीड़िता के साथ एक शादी में मुलाकात हुई थी। उनकी बातचीत दोस्ती में बदल गई और मिलने लगे। आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए, जिनको वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात की।
आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने महिला थाना सेन्ट्रल में शिकायत दी और पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपी से गिरफ्तारी में वारदात में प्रयोग फोन बरामद कर लिया गया और पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीवअअअ