फरीदाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 11 अप्रैल (हि.स.)। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना एसजीएम नगर की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पीडि़ता के साथ आरोपी की फेसबुक के माध्यम से पहचान हुई थी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साजिद अली (30) है। आरोपी गांव खानपुर लखी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

आरोपी के खिलाफ पीडिता ने 28 फरवरी को शिकायत दी थी। पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी के साथ उसकी जान पहचान फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2017 को हुई थी। आरोपी ने पीडिता को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अन्जाम दिया । अब पीडिता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी आनाकानी करने लगा । दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई। पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर दलपतपुर मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मेडिकल चलाने का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story