राममंदिर को लेकर निकाली जा रही यात्राओं को लेकर पुलिस अलर्ट
फरीदाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर फरीदाबाद में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने शोभायात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है।
फरीदाबाद पुलिस ने 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दिन नगर में निकाली जाने वाली शोभायात्राओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। जिले के पुलिस जोन बल्लभगढ़, एनआईटी व सेंट्रल में 21 जनवरी व 22 जनवरी को कई शोभायात्राओं का आयोजन होगा। यात्रा के संबंध में करीब कई आवेदन पुलिस को मिले हैं। इनके अलावा विभिन्न मंदिरों में भजन, कीर्तन और जागरण के आयोजन भी किए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि शोभायात्राओं व कीर्तनों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की है। संबंधित थाना स्तर पर भी अपने एरिया में पूर्ण रूप से चौकसी रखी जा रही है। साथ ही फरीदाबाद पुलिस असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं। ताकि किसी भी प्रकार अप्रिय घटना ना हो सके। शोभायात्राओं के दौरान किसी भी प्रकार की यातायात संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े, उसके लिए भी फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। साथ ही फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि इन शोभायात्राओं व कीर्तनों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने में फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें, शांति बनाए रखें और सांप्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारा बनाए रखे ।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।