फरीदाबाद: किसान संगठित होकर लड़े अपने हकों की लड़ाई: राकेश टिकैत
पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया के कार्यालय पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
फरीदाबाद, 1 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा है कि हरियाणा का तेजी से शहरीकरण हुआ है, किसानों की जमीनें सरकार अधिग्रहण कर रही है, लेकिन किसान चाहे कुछ भी कारोबार कर ले, जो जमीन चली गई तो वह उस जमीन को दोबारा नही खरीद सकता, इसलिए जब तक जमीन बची है, उसे बचाकर रखो।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्व में संघर्ष होंगे, पॉलिटिकल पार्टियां खत्म हो जाएगी, केवल खाप पंचायत और गांव बचेंगे और उन्हें ही लड़ाई लडऩी पड़ेगी। टिकैत ने कहा कि सरकार की मंशा है कि खाप पंचायतों को तोड़ा जाए, सरकार ऐसा एजेंडा ला रही है कि खाप पंचायतें एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करे और सरकारी खाप पंचायतें रहे इसलिए हम सभी को एकजुटता से कार्य करना है। राकेश टिकैत बुधवार को हरियाणा सरकार में पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया के सेक्टर-3 स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया के संयोजन में 52 पाल व अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान को संगठित होकर अपने हकों की लडाई लडनी होगी क्योंकि जब दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा था, तभी पूरे देश का किसान संगठित था और संगठन की ताकत के आगे सरकार को झुकना पड़ा और तीनों काले कानून वापिस लेने पड़े। उन्होंने कहा कि यहां के लोग शांत स्वभाव के है, यहां 20-25 साल पहले भी धरने प्रदर्शन होते रहे है और बिलौचिए लीडर किसी भी पार्टी के रहे, उन्होंने समझौते के आधार पर धरने उठाने का काम किया है। कंपनी सरकार अपना काम करती रही और बिलौचिए अपना काम।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि पूरी 52 पाल, डीग बराहे सहित अन्य गणमान्य लोग इस आंदोलन में राकेश टिकैत जी के साथ खड़े है और जो भी आगे की रूपरेखा होगी, उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मोहना पर कट दिए जाने की मांग को लेकर किसान कई दिनों से प्रदर्शन व धरने पर बैठे हुूए है। इन्हीं किसानों से मिलने के लिए राकेश टिकैत यहां पहुंचे थे। इस अवसर पर तेवतिया पाल के प्रधान चौधरी विजेंद्र सिंह तेवतिया ,सुरेंद्र तेवतिया चेयरमैन, चौधरी रणजीत सिंह बारहों के प्रतिनिधि, राजवीर सिंह तेवतिया, कृष्ण पाल तेवतिया, जगदीश चौधरी, राजगीर गहलोत, ओम प्रकाश धनखड़, हरबीर चौधरी, महेन्द्र तेवतिया ,अनिल नाहरसिंह, वीरेंद्र पाल सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।