फरीदाबाद : निगम कर्मचारी की मौत के बाद धरने पर उतरे कर्मचारी
50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी दिए जाने की रखी मांग
फरीदाबाद, 8 दिसंबर (हि.स.)। बल्लभगढ़ स्थित अनाज मंडी के पास निगम कर्मचारी की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। कर्मचारी मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख का मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी की मौत के बाद न तो कोई अधिकारी ने उनसे संपर्क किया और न ही कोई मिलने आया।
हरियाणा सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेश शास्त्री ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नही मानी गईं तो यह धरना चाहे कितना भी लम्बा चले, इसी गेट पर चलता रहेगा। सतीश अपने घर में कमाने वाला इकलौता सदस्य था। उसकी तीन बेटियां हैं और पत्नी सहित उसके एक बुजुर्ग पिता बेसहारा हो गए है। शास्त्री ने कहा कि जो अधिकारी अपने कर्मचारी के प्रति संवेदना नहीं रखते और जो मिलने तक नहीं आए, ऐसे अधिकारियों का यहां से तबादला कर देना चाहिए क्योंकि ऐसे ही अधिकारियों के चलते सरकार की छवि खराब होती है इसलिए सरकार को इसकी ओर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।