फरीदाबाद : एनएचएम महिला कर्मचारियों की हड़ताल 13वें दिन रही जारी
गीत गाकर सीएम से मांगा तीज का उपहार
फरीदाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में एनएचएम महिला कर्मियों ने हड़ताल के 13वें दिन बुधवार को धरना स्थल पर ही लोक गीत गाकर सीएम सैनी से तीज के उपहार में खुद को पक्का करने की मांग की। एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार लिखित में पक्का करने के आदेश जारी नहीं करती तब तक एनएचएम की हड़ताल खत्म नहीं होगी। नेशनल हेल्थ मिशन की हड़ताल आज 13वें दिन रही जारी। महिला कर्मियों ने हड़ताली तीज मनाई।
इस मौके पर महिला कर्मियों ने पारंम्परिक तीज के गीत गाए और हरियाणा के सीएम नायब सैनी से उपहार के रूप में उन्हें पक्का करने की मांगा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनएचएम महिला कर्मियों की जिस तरह से सीएम आज दूसरी महिलाओं को उपहार दे रहें है। ऐसे में उन्हें भी पक्का करके एनएचएम की बहनों को पक्का करे क्योंकि वह भी हरियाणा की बेटियां है। वहीं उन्होंने साफ किया कि एनएचएम की हड़ताल में कोई राजनीति नहीं है और न ही किसी को करने देंगे। उन्होंने कहा एनएचएम जब तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगी तब तक सरकार उन्हें लिखित में पक्का करने के आदेश जारी नहीं करेगी। एनएचएम महिला कर्मचारियों ने कहा जिस तरह मुख्यमंत्री आज प्रदेश की महिलाओं को हरियाली तीज पर तोहफा दे रहे हैं। ऐसे ही उन्हें भी तोहफे के रूप में पक्का किया जाए। हमारी बस एक ही मांग है कि हमें पक्का किया जाए अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो ऐसे ही हड़ताल कर धरना स्थल पर बैठे रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।