फरीदाबाद : हत्या मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से पिस्तौल , 2 मैगजीन व 2 रोंद , कुल्हाड़ी ,फरसा व वारदात में प्रयोग शुदा गाडी बरामद
फरीदाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। करीब छह दिन पूर्व गांव तिल्लौरी खादर में जमीन विवाह में प्रापर्टी डीलर रामसेवक की हत्या मामले में शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक के छोटे भाई विजेंद्र पाल की शिकायत पर थाना भुपानी में योजना के तहत अवैध हथियार से हत्या की प्रयास और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश तथा एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिन्द्र सिहँ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी मोहित उफऱ् कपील, गौरव,मुबीन उफऱ् सेंटी का नाम शामिल है।गौरव गाँव मवई, मुख्य आरोपी मोहित उफऱ् कपील गाँव नचौली तथा आरोपी मुबीन उफऱ् सेंटी गाँव मवई नई कॉलोनी का रहने वाला है। मृतक भी गांव नचौली का रहने वाला है। जो अब अपने परिवार के साथ सेक्टर 16 में रहता था। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहित उर्फ कपिल से पूछताछ में सामने आया कि मृतक रामसेवक व उसके बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिस कारण पहले भी संबंध में झगड़े हुए हैं जो अब मोहित उर्फ़ कपिल ने इस जमीन विवाद को लेकर रामसेवक को मारने की योजना बनाई थी।
योजना के तहत कपिल ने पता किया कि रामसेवक हर रविवार तिल्लोरी खेतों पर जाता है और मोहित उफऱ् कपील ने अपने साथियो मुबीन, गौरव, और अन्य आरोपी के साथ मिलकर रामसेवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों आरोपियों से को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 56 से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी गौरव से देसी पिस्टल,2 मैगजीन व 2 रोंद, आरोपी मुबीन से कुल्हाड़ी ,फरसा और वारदात में प्रयोग गाड़ी को केजीपी रोड गांव मौजपुर के पास से वारदात में प्रयोग गाड़ी को बरामद किया है। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।